दो पशु तस्करों से तीन जिंदा भैंस मिली
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एक वाहन में भैंसों को ठूंस कर ले जा रहे दो पशु तस्करों को हापुड़ नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से तीन जिंदा भैंस, बुलेरों पिकअप बरामद की है। पुलिस ने बताया कि हापुड़ कोतवाली पुलिस कमेला रोड पर चैकिंग कर रही थी कि पुलिस ने एक पिकअप गाड़ी को जांच के लिए रोक लिया। गाड़ी मे सवार दो लोग पुलिस को देखते ही भाग खड़े हुए। पुलिस ने दोनों लोगों को घेर घोट कर पकड़ लिया। पुलिस ने पिकअप गाड़ी से तीन जिंदा भैंस बरामद की है जिन्हें रस्सी से बांध कर भैंड, बकरियों की तरह ठूंस-ठूंस कर भरी थी। आरोपी थाना किठौर के मौहल्ला मौसम खानी का शाहबुद्दीन व बुलंदशहर के उपर कोट का मौहम्मद सरफराज है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे पशु वध के लिए भैंसों को ले जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457