हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मंडी निवासी सुनार शाकुम्भर वर्मा ने बताया कि सोमवार को महिला समेत तीन लोग उसकी दुकान पर पहुंचे और सोने के कुंडल देखने लगे। पांच-पांच ग्राम के दो कुंडल पसंद आने पर ठगों ने ऑनलाइन रकम देने की बात की। ठगों ने 30-30 हजार हजार दो बार, 2700 रुपए एक बार ऑनलाइन ट्रांसफर किए लेकिन 10 मिनट बाद ही पीड़ित के खाते से 62,700 कट गए। ठगी की जानकारी होने पर पीड़ित सुनार ने तुरंत पुलिस को मामले से अवगत कराया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। लगातार ठग लोगों को ठगने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। अब इन ठगों ने सुनार को ठग लिया है जिसने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
रेमण्ड के लिए रेमण्ड फैशन स्टोर आईए: 8791513811