मिर्गी से बचाव के लिये समय से इलाज है जरूरी: जज / सचिव – अपर जिला






Share

हापुड सूवि(ehapurnews.com): उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ के कुशल निर्देशन में एवं श्रीमती छाया शर्मा, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ की देख-रेख में जिला चिकित्सालय, दस्तोई रोड हापुड़ में दिनांक 17.11.2023 राष्ट्रीय मिर्गी दिवस के अवसर पर मिर्गी के कारण व रोकथाम के विषय पर विशेष जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
डॉक्टर स्वाति गर्ग, मानसिक रोग द्वारा मिर्गी के लक्षण एवं रोगथाम के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि यह दिमागी बीमारी है। यह रोग नशीले पदार्थों के सेवन करने, मस्तिष्क में गहरी चोट लगने, ब्रेन ट्यूमर और मानसिक सदमे व बच्चे के जन्म के समय ऑक्सीजन की कमी के कारण भी हो सकता है आगे जानकारी दी गयी कि यदि किसी व्यक्ति को मिर्गी का दौरा आता है तो उसके आस पास से ऐसी चीजों को हटा दे, जिनसे उसे चोट व अन्य आघात पहुंच सकता है एवं इसका समय से इलाज किया जाये तो रोगी पूर्ण रूप से ठीक हो सकता है।
इसी क्रम में डॉक्टर प्रेरणा श्रीवास्तव द्वारा मिर्गी के लक्षण, उपचार आदि के बारे में जानकारी देते हुए मिर्गी की रोकथाम कैसे की जाये, इस पर भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी एवं बताया गया कि यदि किसी व्यक्ति को मिर्गी को दौरा आता है, तो उसकी शर्ट आदि के बटन खोल दे एवं उसको शान्त रहने दे, कुछ देर बाद वह नॉर्मल हो जायेगा।
उक्त कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय दस्तोई रोड हापुड़ के समस्त स्टाफ द्वारा सहयोग किया गया एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ की तरफ से रितेश भाटी, पीयूष त्यागी, प्रियंका शर्मा, तरू त्यागी व आयूषी त्यागी आदि उपस्थित रहे।
आपके सपनों को हकीकत में बदलें, आपकी मदद करने के लिए हम तैयार हैं: 8800493430

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    शांति समिति की बैठक में सौहार्द की अपील

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : थाना बाबूगढ़ में रविवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कस्बे के गणमान्य लोग, ग्र्राम प्रधान तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए।       थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौर ने लोगों से अपील की कि वे होली पर्व साम्प्रदायिक सौहार्द के साथ मनाए और शांति व्यवस्था कायम रखे। उन्होंने चेतावनी दी कि होली पर हुड़दंग करने वाले तथा कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। शांति समिति की बैठक में उपस्थित लोगों ने पुलिस को पूर्ण सहयोग का आश्वान दिया।हापुड़ के बाबूगढ़ में आयोजित बैठक में उपस्थित लोग। (छाया:सीमन) Related posts:गन्ना समिति के चुनाव निरस्त करने की मांग को लेकर धरना3333 वर्ष के सतत ग्रेगरी कैलेंडर को देखकर छात्रों में मचा कौतुहलसड़क हादसे के दौरान बस ने मारी ट्रक को टक्करOriginally posted 2020-03-08 12:57:08.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!