कच्ची शराब के साथ थमा
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): पुलिस द्वारा जनपद हापुड में अपराध की रोकथाम एवं कच्ची व अपमिश्रित शराब बनाने व बेचने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने चैकिंग के दौरान शराब के एक धंधेबाज को शंकरटीला मार्ग से गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है।आरोपी गांव शेरपुर का रविंद्र है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586
नगर पालिका परिषद हापुड़ के वार्ड नंबर 35 से निर्दलीय सभासद प्रत्याशी उदय कंसल त्रिशूल के साथ मैदान में