टाप-10 अपराधी सहित 10 वारंटी पकड़े
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद की पुलिस द्वारा वारंटियों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है। पुलिस ने एक ही दिन बुधवार को 10 वारंटियों की गिरफ्तारी की है।
जनपद थाना हापुड़ नगर पुलिस ने हामिद पुत्र साबिर निवासी शिवदयाल पुरा, हरवंश पुत्र ईश्वर सिंह निवासी गली नंबर 5 लज्जापुरी, जाहिद पुत्र सादक निवासी मोहल्ला मदरसा सादात, रविंद्र पुत्र रघुवीर सिंह निवासी भीम नगर, थाना हापुड़ देहात पुलिस ने कृष्णा पुत्र प्रेमी निवासी ग्राम ट्याला, अमरपाल पुत्र हो राम निवासी ग्राम ट्याला, ओमपाल पुत्र हो राम निवासी ग्राम ट्याला, जॉनी पुत्र लख्मीचंद निवासी न्यू भीम नगर टॉप 10 अपराधी से एक तमंचा मैं एक जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद, थाना पिलखुवा पुलिस ने ताराचंद पुत्र रामजीलाल निवासी खेड़ा, थाना सिंभावली पुलिस ने हरेंद्र उर्फ कलुआ पुत्र बाबू निवासी भोवापुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है