अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियां ले जा रहा ट्रैक्टर पलटा, छह घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव सादिकपुर में बुधवार को शमशान घाट पर लकड़ियां लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली शमशान घाट के गड्ढे में फंसकर पलट गई। इस दौरान छह लोग घायल हो गए जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। ग्रामीणों का कहना है कि गड्ढा नजर नहीं आया जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।
बताया जा रहा है कि एक महिला की किन्हीं कारण मौत हो गई। इसके पश्चात उसका अंतिम संस्कार करने के लिए शमशान घाट में ट्रैक्टर में लकडियां ले जाई जा रही थी। बुधवार की सुबह जैसे ही ट्रैक्टर शमशान घाट के पास पहुंचा तो ट्रॉली का पहिया गड्ढे में फंस गया जिसकी वजह से उसमें सवार छह लोग घायल हो गए जिनका उपचार जारी है।
Class II से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर