हापुड, सीमन (ehapurnews.com): केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा कर मण्डल हापुड ( जी एस टी केन्द्रीय) के सहायक आयुक्त उमेश शर्मा आई आर एस के साथ हापुड के उद्यमियों व व्यापारियों की बुधवार को दिल्ली रोड हापुड आफिस पर बैठक हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य व्यापारी व उद्यमियों का डोर टू डोर सर्वे का होना व उससे व्यापारी व उद्यमी का उत्पीड़न ना हो उसकी जानकारी दी गई
उमेश शर्मा ने बतया कि हर दुकान उद्योग के बाहर फर्म का नाम पता जी एस टी नम्बर व फोन नम्बर होना अनिवार्य है नहीं होने पर 50 हजार की पैनल्टी लगेगी।
२ जिन उद्यमियो व व्यापारियों के दुकान व फ़ैक्टरी व गोदाम अलग अलग है वह जी एस टी रजिस्ट्रेशन पर लिरवा होना चाहिए व उनके आगे बोर्ड भी ज़रूर होना चाहिए।
३ जिन व्यापारियों व उद्यमियों की फ़ैक्टरी कही बहार है आफिस घर को दिरवा ररवा है तो दोनों जगह बोर्ड लगा होना चाहिए घर पर एक आफिस होना चाहिए व घर के आफिस पर समस्त काग़ज़ होने चाहिऐ व वहाँ पर व्यापारिक गतिविधि होनी चाहिए।
४ जहां पर मैन कार्य हो रहा है फ़ैक्टरी या दुकान पर तो वो ही व्यापारिक पैलेस मैन माना जाऐगा आफिस को मैन प्लेस नहीं दिरवा सकते है
५ आफिस दुकान फ़ैक्टरी गोदाम के अन्दर जी एस टी का रजिस्ट्रेशन सर्टीफिकेट लगा होना अनिवार्य है
६ जिन व्यापारियों व उद्यमियो पर जी एस टी रजिस्ट्रेशन नहीं है उन्हे जी एस टी रजिस्ट्रेशन दिलाए व रजिस्ट्रेशन दिलाने में हैल्प करे
७ सम्मत रवरीद बिक्री सम्बन्धी काग़ज़ फ़ैक्टरी दुकान आफिस में होने अनिवार्य है
उन्होंने बतया हम पर काफ़ी उधमियो व व्यापारियों की जाँच के आदेश है आप हमारा सहयोग करे
८ उन्होंने बताया कि जिन उद्यमियो के पुराने सेवा कर व एक्साइज सम्बन्धी तीन लारव या तीन लारव रूपे से ऊपर मामले लम्बित हैं सरकार द्वारा सैटलमैन्ट हो रहे है व्यापारी व उद्यमियो उसे सैटेलमैन्ट करा ले ।उन्होंने कहा कि जिन उधमियो व व्यापारियों का रजिस्ट्रेशन हमारे यहाँ है उनका कोई माल रस्ते में जी एस टी वाले पकड़ लिया आप अपील में उसे छुड़ा लाऐ लेकिन हमारे यहाँ उसकी रिकवरी रवडी रहेगी उसका विशेष ध्यान ररवे।
अमन गुप्ता महामंत्री हापुड स्माल स्कैल इनडृस्टीज एसोसिएशन व हापुड उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने कहा कि हम अगर व्यापारी व उधमियो का उत्पीड़न होगा हम विरोध करेगे व सर्वे में हमारे व्यापार प्रतिनिधि मण्डल का एक पदाधिकारी ज़रूर होना चाहिऐ अगर ऐसा नही हुआ तो व्यापारी सर्वे का विरोध करेगे
पृतिनिधि मंडल मे हापुड उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के अध्यक्ष विजेन्द्र पंसारी हापुड स्माल स्कैल इनडृस्टीज एसोसिएशन व हापुड उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के महामंत्री अमन गुप्ता व विजय अग्रवाल व विजेन्द्र वाले सुशील जैन रोहित अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more