हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पावरलूम बुनकर एसोसिएशन की अगुवाई में हापुड़ के व्यापारियों ने मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी से भेंट कर बिजली विभाग द्वारा पावरलूम बुनकरों का शोषण व उत्पीड़न रोकने की मांग की औऱ चेतावनी दी कि यदि शोषण व उत्पीड़न बंद नहीं किया गया तो व्यापारी आंदोलन करेगा।
एसोसिएशन की अगुवाई में व्यापारी नेता अमन गुप्ता, हाजीरिजवान अंसारी, ललित कुमार अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, अरविंद शर्मा, नफीस अहमद आदि व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार की सुबह सीडीओ से मिला और बताया कि पावरलूम बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली सप्लाई की जाती है, परंतु बिजली विभाग अनाप-शनाप बिल भेजकर शोषण व उत्पीड़न पर उतारु है।
उनकी मुख्य मांगें है कि 14 जून-2006 के फ्लैट रेट के शासनादेश को तुरंत लागू किया जाए। विद्युत के नए कलैक्शन के लिए हथकरघा विभाग में पंजीकरण की अनिवार्यता को समाप्त किया जाए। पावरलूम बुनकरों पर बकाया को समाप्त कर, उनके विरुद्ध दर्ज मुकद्दमें वापिस लिए जाए।
चखें पिज़्जा पराठा का स्वाद: 9358234622, 8535058588
