मानव सेवा के लिए व्यापारियों ने डीप फ्रीजर प्रदान किया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मित्र मंडल संघ ने मानव सेवा की एक अनोखी पहल की है जिसके तहत संगठन के पदाधिकारियों ने बुधवार को दूसरा डीप फ्रीजर हापुड़ के देवनंदिनी अस्पताल को भेंट किया और अस्पताल परिसर में लोकार्पण किया। संगठन की पहल पर अस्पताल की ओर से डीप फ्रीजर सेवा निशुल्क है। संगठन के पदाधिकारियों ने इस वचन बद्धता को दोहराया है कि जरुरत पड़ने पर संस्था यह सेवा आगे भी जारी रखेगी।
देव नंदिनी अस्पताल के चिकित्सक डा.शिवकुमार ने हापुड़ के मित्र मंडल व व्यापारियों के सेवा भाव की प्रशंसा करते हुए कहा कि संगठन का यह एक सराहनीय व अनुकरणीय कदम है। समाज सेवा के कार्यों के लिए अन्य लोगों को आगे आना चाहिए। डीप फ्रीजर के लोकार्पण पर विजेंद्र गर्ग लोहे वाले, नवरत्न जैन, प्रमोद कुमार गुप्ता, राजकुमार शर्मा, रवि मोहन गर्ग, संजय डावर आदि उपस्थित थे।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586