हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत रविवार को हापुड़ में यातायात पुलिस ने राहगीरों को रोक कर उन्हें ट्रैफिक रुल की जानकारी दी और उनसे यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया। ट्रैफिक पुलिस के बिजेंद्र पाठक ने राहगीरों से कहा कि वे सड़क पार करते समय दौड़े नहीं,पैदल यात्री सदैव सुरक्षित स्थानों जेब्रा क्राङ्क्षसंग,भूमिगत पैदल पथ आदि से ही सड़क पार करे। पैदल यात्री कभी भी लोहे की रैलिंग कूद कर सड़क पार न करें। सड़क पार करने में वृद्ध,अपंग व बच्चों की सहायता करे आदि। सड़क सुरक्षा में ही सभी की भलाई है। इस सम्बंध में ट्रैफिक पुलिस ने राहगीरों को पत्रक भी वितरित किए।
अब घर बैठे कराएं हैल्थ चैकअप, कॉल करें: 9675655656: