हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में मंगलवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के दौरे के बाद शासन ने बुधवार को जनपद हापुड़ के दो एसडीएम के तबादले कर दिए हैं। एसडीएम सुनीता सिंह व एसडीएम दिग्विजय सिंह के तबादलों से प्रशासनिक अधिकारियों में खलबली की स्थिति बनी हुई है।
शासन के सख्त निर्देश:
शासन के सख्त निर्देश हैं कि अधिकारी शासन द्वारा मिले कार्यालय ज्ञाप के बाद प्रतिस्थानी की परीक्षा किए बगैर तत्काल नवीन तैनाती के पद पर कार्यभार ग्रहण करना सुनिश्चित करें और कार्यभार प्रमाणित शासन को उपलब्ध कराएं। यदि उक्त अधिकारी द्वारा तत्काल कार्यभार ग्रहण नहीं किया जाता है तो नियम अनुसार संबंधित के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। विशेष सचिव ने संबंधित नियंत्रक प्राधिकरण द्वारा अधिकारी को तत्काल कार्यमुक्त करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि स्थानांतरित अधिकारी को तत्काल कार्यमुक्त नहीं किया जाता है तो यह अनुशासनहीनता मानी जाएगी और संबंधित के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
जानिए किसे कहाँ भेजा:
शासन ने बुधवार को हापुड़ की उपजिला अधिकारी सुनीता कुमारी तथा धौलाना के उपजिलाधिकारी दिग्विजय सिंह का तबादला कर दिया। दिग्विजय सिंह को श्रावस्ती उपजिलाधिकारी तथा सुनीता सिंह को कानपुर देहात का उपजिलाधिकारी बनाया गया है।
इन्हें मिली हापुड़ की जिम्मेदारी:
वहीं शुभम श्रीवास्तव उपजिलाधिकारी प्रयागराज तथा संतोष उपाध्याय उपजिलाधिकारी ललितपुर का तबादला हापुड़ किया गया है।
भाजपा कार्यालय में की थी शिकायत:
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को हापुड़ पहुंचे। सूत्रों का कहना है कि इस दौरान भाजपा के पदाधिकारियों व व्यापारियों ने कई विभागों के अधिकारियों की शिकायत की। शिकायतकर्ताओं ने जीएसटी विभाग, खाद्य विभाग, लेबर विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारियों की खुलकर शिकायत की। डिप्टी सीएम ने शिकायतकरताओं की समस्याओं को सुना। व्यापारियों ने बताया कि अधिकारी लग्जरी कार में सवार होकर उनका शोषण करते हैं