नलकूप से ट्रांसफार्मर चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नलकूपों पर लगातार हो रही चोरियों की घटना से किसानों में रोष व्याप्त है। आए दिन नलकूपों पर लगे ट्रांसफार्मर चोरी होने से विद्युत आपूर्ति ठप्प हो रही है जिससे चारा मशीन व आटा चक्कियां भी बंद हो जाती है। बाबूगढ़ थाना छेत्र के गांव मतनौरा और आगापुर सराय के जंगल में मंगलवार रात बदमाशों ने ट्यूबवेलों के तीन ट्रांसफार्मर गिराकर लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया। किसानों को चोरी का पता सुबह खेत पर जाने के बाद लगा। गांव मतनौरा के किसान रामसिंह, श्रीराम, अनिल, रिडकू ने बताया की वे शाम को जब खेत से घर गए थे तब तक ट्रांसफार्मर खंबे पर रखा था। सुबह जब वे खेत पर पहुंचे तो ट्रांसफार्मर नीचे पड़ा था और उसका लाखों रुपए का कोयल और तेल बदमाश चोरी कर ले गए थे। मौके पर ट्रांसफार्मर का खोल ही पड़ा था। ट्रांसफार्मर मुख्य मार्ग के किनारे पर रखा है। इस मार्ग से बाबूगढ़ जाने के लिए वाहन जाते है। वहीं बदमाशों ने दूसरा ट्रांसफार्मर शरदाराम पंडित के ट्यूबवेल से चोरी किया। तीसरा ट्रांसफार्मर मतनौरा के जंगल से बदमाशों ने चोरी किया है। किसानों का कहना है कि जल्दी ट्रांसफार्मर नहीं मिला तो फसल सूख जाएगी। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को चोरी की घटना से अवगत करा दिया है।
Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622