विद्युत सम्पत्ति चोर को ढाई साल का कारावास
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड न्यायालय ने विद्युत सम्पत्ति के एक चोर को ढाई वर्ष के कारावास की सजा दी है।
हापुड़ पुलिस द्वारा न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर विद्युत सम्पत्ति की चोरी के अभियोगों में एक अभियुक्त को 02 वर्ष 06 माह के साधारण कारावास से दण्डित कराया गया।अभियुक्त जनपद मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट के श्याम पुर का इकबाल है।अभियुक्त को जेल भेज दिया है
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586