हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जेल में बंद कैदियों के परिवारजनों को फोन कर कैदी को गंभीर चोट की झूठी सूचना देकर उनसे पैसे ऐंठने वाले दो आरोपियों को जनपदीय साइबर सेल और धौलाना थाने की संयुक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से अधिवक्ताओं के नाम, पता व मोबाइल नंबरों की लिस्ट, घटना में इस्तेमाल दो मोबाइल फोन, 2500 रुपए नकद और रेलवे टिकट बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बदायूं के उझानी के मोहल्ला किला खेड़ा सुनारो वाली गली निवासी मधुर सक्सेना पुत्र उमेश चंद्र और बरेली के नवाबगंज के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी नितिन जोहरी पुत्र अजय जोहरी को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी फिलहाल बरेली में ही रह रहे थे। गिरफ्तार किए गए मधुर सक्सेना पर पहले से भी मुकदमे दर्ज हैं।
ऐसे करते थे ठगी:
जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस ने इसी वर्ष धारा 406, 420 और 66 डी आईटी एक्ट के तहत एक मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की। पुलिस को जब सच्चाई का पता चला तो उसके होश उड़ गए। पुलिस की तफ्तीश में पता चला कि पकड़े गए आरोपी जेल में बंद कैदियों के परिवारजनों को फोन कर बताते थे कि कैदी बैरक में फिसल गया है जिसके कारण उसे गंभीर चोट आई हैं। ऐसे में ब्लड बैंक से ब्लड खरीदने के लिए पैसों की जरूरत है जिसके बाद परिजन आरोपियों के बताए गए इशारे पर पैसे ट्रांसफर करते थे। इस तरह आरोपी पिछले काफी समय से लोगों के साथ ठगी कर रहे थे।
ई-कोर्ट से उठाते थे डाटा :
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह जेल में बंद आरोपियों के अधिवक्ताओं के नाम, पता, मोबाइल नंबर का डाटा कोर्ट की वेबसाइट ई कोर्ट से डाउनलोड करते थे। अधिवक्ताओं के मोबाइल नंबर पर कॉल कर अधिवक्ता कैदी के परिजन का मोबाइल नंबर हासिल करते थे और ठगी को अंजाम देते थे।
दो गिरफ्तार:
मामले की जानकारी मिलने पर जब साइबर सेल और थाना धौलाना पुलिस ने जांच शुरू की तो आरोपियों को पिलखुवा-धौलाना रोड पर स्थित तहसील के पास से गिरफ्तार कर लिया और उन्हें जेल भेज दिया। गिरफ्तार किए गए मधुर सक्सेना के खिलाफ बरेली, बहराइच थाने में पहले से मुकदमे दर्ज हैं। मधुर सक्सेना और नितिन जोहरी से पुलिस ने 2500 रुपए नकद, रेलवे टिकट, घटना में इस्तेमाल दो मोबाइल फोन, अधिवक्ताओं के नाम और मोबाइल का डाटा बरामद किया है।
Class V से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर