हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने छात्रा पर अश्लील टिप्पणी करने, विरोध करने पर मारपीट करने वाले दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार एक छात्रा परीक्षा देकर घर लौट रही थी। उसका आरोप है कि उसके गांव के ही रहने वाले युवक ने अपने साथी के साथ उसपर अश्लील टिप्पणी की जिसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीटाई की। इतना ही नहीं बल्कि उसे बाइक पर जबरदस्त बैठाने का प्रयास किया और होटल में ले जाने की कोशिश की। छात्रा किसी तरह आरोपियों के चुंगल से छूटकर चौकी पहुंची। इसके बाद वापस आने पर आरोपियों ने फिर उसके साथ मारपीट की।
परिजनों ने आशंका जताई है कि आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर आशुतोष शिवम ने बताया कि मामले में युवती पर गलत कमेंट करने मारपीट करने वाले दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
किराये पर ज्वेलरी लेने के लिए सम्पर्क करें: 9837313131