हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनसंख्या नियंत्रण में ही तमाम समस्याओं का हल निहित है,इसी उद्देश्य को लेकर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन जनपद हापुड़ के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को दिया।
ज्ञापन में उन्होंने मांग की है कि जनसख्ंया नियंत्रण हेतु दो बच्चों का कानून बनाया जाए और उसे सख्ती से लागू किया जाए।
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन जनपद हापुड़ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर,महिला विंग की शशी,सत्येंद्र गुर्जर,सुंदर आर्य,ईश्वरी सिसौदिया आदि शुक्रवार को कलैक्टेट पहुंचे और कहा कि देश में पनप रही तमाम समस्याओं का हल जनसंख्या नियंत्रण में ही निहित है। यदि जनसंख्या नियंत्रण में होगी तो अपराध,बेरोजगारी,भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा,इसलिए जरुरी है कि दो बच्चों का कानून बनाया जाए और उसे सख्ती से लागू किया जाए। उन्होंने मांग के समर्थन में एक ज्ञापन भी दिया।
499 में करें Unlimited Lunch, 555 में करें Unlimited Dinner (For 2 Guests). Call 790620417
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2021/02/hungre-hippiee-853x1024.jpg)