हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का एक आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जनपद अलीगढ़ के थाना अकराबाद के गांव किवलास में दलित नाबालिग बेटी की हत्या की वस्तु स्थिति की जांच कराएगा। इस प्रतिनिधिमंडल में हापुड़ के दो वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी शामिल है।
हापुड़ के भूतपूर्व विधायक गजराज सिंह व बदरुद्दीन कुरैशी प्रदेशीय महासचिव प्रतिनिधिमंडल में शामिल किया गया है। यह प्रतिनिधिमंडल अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमान को देगा।
Nazeer Hapur offer: BUY 1 GET 1 FREE: CALL 9899251831
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2021/02/all-days-633x1024.jpg)