गांव से दो ई रिक्शा चोरी, बैटरे निकाल जंगलों में छोड़ चोर हुए फरार
हापुड़,सीमन/अशोक तोमर (EhapurNews.com) जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव सीतादेइ में गुरुवार की रात बदमाश दो सगे भाइयों की ई रिक्शा चोरी कर ले गए। जाग होने पर ग्रामीणों द्वारा पीछा करने पर बदमाश जाते-जाते एक ई रिक्शा के चार बैटरी गाड़ी में लोड कर इ रिक्शाओं को गांव के बाहर जंगल में छोड़कर फरार हो गए।
बता दें कि थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव सीतादेइ निवासी दो सगे भाई बृजपाल व राजेंद्र ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। गुरुवार की शाम दोनों अपने घर के बाहर ई रिक्शा को चार्जिंग पर लगा कर सो गएl गुरुवार की रात्रि में करीब 2:00 बजे दो नकाबपोश बदमाश गांव में घुसकर पड़ोसी जगपाल, बृजपाल सत्येंद्र आदि के
गेट की बाहर से कुंडी लगाकर ई रिक्शा चोरी कर ले गए l जगपाल द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा करते हुए जंगल से ई रिक्शा बरामद कर ली l जाते-जाते बदमाश राजेंद्र की ई रिक्शा से चार बैटरी चोरी कर ले गए। पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है l