दो चोरियों का खुलासा तीन पकड़े
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पिलखुवा पुलिस ने दो सनसनीखेज चोरियों का खुलासा कर तीन आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने आऱोपियों के कब्जे से दो सिल्वर के बड़े भगोने तथा 33 सौ रुपए नकद बरामद किए है। पकड़े गए आरोपी थाना पिलखुवा के शमशाद रोड का सलमान उर्फ सल्लू व दानिश तथा लखपथ सिंह की मढैया का सुहेल उर्फ डान है। पिलखुवा पुलिस बदमाशों की तलाश में गश्त कर रही थी कि शमशाद रोड से पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौराना आरोपियों ने पिलखुवा क्षेत्र मे हुई दो चोरियों मे अपना हाथ स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो बड़े सिल्वर के भगोने तथा 33 सौ रुपए बरामद किए है। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपियों को जेल भेज दिया है।