
दो ट्रेनिज दरोगा विवाह की डोर से बंधेंगे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कहते है कि जोड़ियां प्रभु ऊपर से ही बना कर भेजता है, यह सब देखने को मिला जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर में तैनात एक ट्रेनिज पुरुष दरोगा और एक ट्रेनिज महिला दरोगा, जो अब वैवाहिक सूत्र में बंधने जा रहे है।
उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद में यतेंद्र कुमार व शालिनी यादव आस-पास ही रहते है। इस इत्तफाक ही कहा जाएगा कि वर्ष-2023 में यतेंद्र व शालिनी का यूपी पुलिस में चयन हो गया। इसके बाद यतेंद्र व शालिनी को ट्रेनिज के रुप में गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली मिली। प्रशिक्षण के दौरान दोनों ने तय किया कि जब प्रभु हम दोनों को सभी जगह एक साथ भेज रहा है, तो फिर क्यों न जीवन भर साथ रहें। दोनों के निर्णय को उनके परिवारजनों ने स्वीकृति दे दी है। गढ़मुक्तेश्वर कोतवाल प्रभारी विनोद पांडे ने विवाह सूत्र में बंधने जा रहे महिला व पुरुष दरोगा का एक-एक पखवाड़ा का अवकाश स्वीकृत किया है और मिठाई खिला कर शुभकामनाएं दी है।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132