गुंडों को हथियार सप्लाई करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा मिला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हरियाणा, दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में गुंडों को आन डिमांड तमंचे सप्लाई करने वाले दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस नें बदमाशों के कब्जे से 17 अवैध तमंचे, 18 अर्धबने तमंचे व तमंचे बनाने में प्रयुक्त औजार भारी मात्रा में बरामद किए है। तमंचों के निर्माण का यह अवैध कारखाना हापुड़ की मोती की कालोनी के पीछे खेल के मैदान के पास खाली पड़े खंडर मकान में चल रहा था।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि हापुड़ कोतवाली प्रभारी संजय पांडे को मोती कालोनी के पीछे एक खंडर मकान में तमंचों की अवैध फैक्टरी का एक इनपुट मिला था। शहर कोतवाल संजय पांडे ने इस इनपुट को स्टीक मानकर दरोगा इंद्रकांत यादव, दरोगा अरुण कुमार, दरोगा संजय कुमार व अन्य पुलिस बल के साथ तमंचा फैक्टरी पर छापा मारा और पुलिस ने मौके से दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश थाना किठौर के गांव बहरोड़ा के महबूब अली व जमालू है। पकड़े गए आरोपी हापुड़ के पहले कस्बा किठौर में तमंचे बनाने का धंधा करते थे। पूछताछ के दौरान पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वे हरियाणा, दिल्ली, व एनसीआर क्षेत्र में आन डिमांड एक तमंचे को 4 से 5 हजार रुपए में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे। वह किठौर से हापुड़ में आकर चोरी छिपे तमंचे बनाने का धंधा करते थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी महबूब अली व जमालू के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत तीन-तीन मुकद्दमे दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 17 अवैध तमंचे, 18 अर्धबने तमंचे, दो खोखा कारतूस, लोहा काटने वाली कैंची, संडासी, नटबोल्ट, रैती, आरी आदि औजार बरामद किए है। पुलिस ने बदमाशों को जेल भेज दिया है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग, गंजापन की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें : 9719123457 पर