हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ थाने में बरसों से खड़े कबाड़ वाहनों को मंगलवार को नीलाम किया गया। लावारिस वाहन 25.85 लाख रुपए में नीलाम हुए। थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि थाने के परिसर में दुर्घटनाग्रस्त वाहनों, लावारिस वाहनों का जमावड़ा था। इन वाहनों के निस्तारण के आदेश पर मंगलवार को नीलामी का आयोजन किया गया जहां 64 बाइक, तीन स्कूटर, तीन ट्रैक्टर, एक टाटा मैजिक, एक कैंटर, एक छोटा हाथी, दो थ्री व्हीलर, आठ कार समेत 15 बुग्गी को नायाब तहसीलदार पवन कुमार की मौजूदगी में नीलाम किया गया।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606