रेलिंग में घुसा अनियंत्रित कैंटर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित गांव बछलौता के पास नए बाईपास पर बुधवार की सुबह एक अनियंत्रित कैंटर हाईवे पर डिवाइडर की रेलिंग में जा घुसा। इस दौरान केंटर चालक घायल हो गया। राहगीरों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने चालक को अस्पताल में भर्ती कराया और क्षतिग्रस्त केंटर को हाईवे से हटवाया।
बाबूगढ़ के थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि बुलंदशहर के स्याना क्षेत्र के गांव बड्ढा वाजिदपुर का शमशाद कैंटर चलता है जो कि बुधवार की तड़के हरियाणा के गुरुग्राम क्षेत्र के मानेसर से कैंटर में परचून का सामान लेकर उत्तराखंड के रुद्रपुर जा रहा था। जैसे ही वह बछलौता के पास पहुंचा तो अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया और कैंटर अनियंत्रित होकर हाईवे पर डिवाइडर की रेलिंग में जा घुसा। दुर्घटना में चालक शमशाद घायल हो गया जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586