असौड़ा में अनूठा सफाई अभियान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवारह को भाजपाइयों ने अपने-अपने आवास, प्रतिष्ठान, पार्क, महापुरुषों की प्रतिमाओं के आस-पास रविवार की सुबह एक घटां श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया। गांव असौड़ा में सफाई अभियान का अनोखा ही रुप देखने को मिला।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अश्वनी त्यागी व भूतपूर्व चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत ग्रामीणों के साथ निकल पड़े और शमशान घाट व नालों के किनारे सफाई अभियान चलाया। इस अभियान में ग्रामीणों ने भी श्रमदान कर अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। पूर्व चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत ने कहा कि सफाई ही मानव को निरोगी रखती है।
वेबसाइट और मोबाइल APP बनवाने के लिए संपर्क करें: 9105245101