यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षाएं 25 जनवरी से
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ‘की वर्ष 2024 की इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा दो चरण में संपन्न ह कराई जाएगी। पहले चरण की परीक्षा 25 जनवरी से एक फरवरी और दूसरे चरण की परीक्षा दो से नौ फरवरी के मध्य होगी। यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने इसका कार्यक्रम शुक्रवार को जारी कर दिया। वर्ष 2023 में यह परीक्षा दो चरणों में 21 जनवरी से पांच फरवरी के मध्य आयोजित की गई थी। बोर्ड के सचिव ने बताया कि पहले चरण में आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपाटन एवं बस्ती मंडल में यह परीक्षा कराई जाएगी। दूसरे चरण में अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मीरजापुर, वाराणसी तथा गोरखपुर मंडल में संपन्न होगी। इसके संबंध में अन्य आवश्यक जानकारी तथा ए परीक्षकों की नियुक्ति आदि की के सूचनाएं परिषद के संबंधित क्षेत्रीय प्र कार्यालयों के माध्यम से प्राप्त होंगी।
हाईस्कूल की प्रायोगिक परीक्षाएं पिछले वर्ष की भांति विद्यालय स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन (प्रोजेक्ट कार्य) के आधार पर कराई जाएंगी। हाईस्कूल के व्यक्तिगत परीक्षार्थी अपने अग्रसारण केंद्र के प्रधानाचार्य से संपर्क कर प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित होने की कार्यवाही पूर्ण कर लें। हाईस्कूल की प्रायोगिक परीक्षा (आंतरिक मूल्यांकन), नैतिक खेल एवं शारीरिक शिक्षा तथा इंटरमीडिएट के खेल एवं शारीरिक शिक्षा के प्राप्तांक प्रधानाचार्यों के माध्यम से परिषद की वेबसाइट www. upmsp.edu.in पर आनलाइन अपलोड किए जाएंगे, वेबसाइट 10 जनवरी से क्रियाशील होगी। नौ व 11 की वार्षिक और 10 व 12 की प्री बोर्ड परीक्षा 13 जनवरी से: विद्यालय स्तर पर कराई जाने वाली कक्षा नौ व 11 की वार्षिक परीक्षाएं तथा कक्षा 10 व 12 की प्री बोर्ड की लिखित परीक्षा 13 से 22 जनवरी के मध्य कराई जाएंगी।
किफायती दामों पर खरीदें टाइल्स: 9837824010
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more