यूपी पुलिस भर्ती: स्वर्ण समाज साठा चौरासी ने की आयु सीमा बढ़ाने की मांग
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com):स्वर्ण समाज साठा चौरासी ने मंगलवार को हापुड़ की कलेक्ट्रेट पर धरना देकर प्रदर्शन किया और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी पुलिस भर्ती में सामान्य वर्ग के लिए आयु सीमा को 22 से बढ़ाकर 27 करने की मांग की और मांग के समर्थन में कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी भी की। इस दौरान समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के जिला अध्यक्ष संजय गहलोत ने बताया कि इससे पहले भर्ती 2018 में आई थी। इसके बाद कोरोना काल भी आया लेकिन युवा लगातार तैयारी करता रहा। कई वर्षों बाद अब भर्तियां निकाली गई है जिसमें सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 22 रखी गई है जिसे 5 वर्ष बढ़ाकर 27 किया जाए।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इन दिनों युवा लगातार परिश्रम करते रहे और भर्ती का इंतजार करते रहे। 2018 में कुछ लोग अंदर ऐज थे और अब वह ओवर ऐज हो चुके हैं। इस दौरान ललित राणा, महकर सिंह, अभिषेक राणा, ब्रह्म सिंह राणा, भूपेंद्र राणा आदि ने विरोध प्रदर्शन किया और मांग की कि भर्ती की आयु सीमा को बढ़ाया जाए।