हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीनों विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी को मतदान होंगे। ऐसे में तीनों सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 जनवरी से शुरु होने जा रही है जिसका समय सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक है। सुरक्षा के लिहाज से वाहनों को नामांकन स्थल से सौ मीटर पहले रोक दिया जाएगा। क्लैक्ट्रेट के कमरा संख्या सी 33 में हापुड़ के लिए, सी 39 में धौलाना तथा सी 28 में गढ़ विधानसभा के लिए नामांकन होंगे। नामांकन 14 से शुरु होकर 21 जनवरी तक होंगे। 10 फरवरी को मतदान होगा।
Raymond से खरीदें शादी के कपड़ें, 20% तक छूट, 8791513811
