![](https://ehapurnews.in/wp-content/uploads/2024/08/train.jpeg)
हापुड़ पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस का भारत माता की जय के उद्घोष से हुआ स्वागत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मेरठ-लखनऊ, मदुरें-बेंगलुरु, चैन्नै-नागर कोविल रेल मार्ग पर तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर शुभांरभ किया। मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हापुड़ होकर गुजरेगी, परंतु हापुड़ में इस ट्रेन का ठहराव नहीं होगा। यह ट्रेन एक सितम्बर से मेरठ-लखनऊ के बीच दौड़ेगी।
मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुभारंभ के प्रथम दिन शनिवार को जैसे ही हापुड़ पहुंची, तो हापुड़ रेलवे स्टेशन भारत माता की जय के उद्घोष से गूंज उठा। शनिवार को मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव दो मिनट के लिए दिया गया। रेलवे के सूत्रों के अनुसार मेरठ-लखनऊ की 459 किलो मीरट की दूरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 7 घंटे 15 मिनट में पूरी करेगी। इसकी औसत रफ्तार 63.29 किमी प्रति घंटा होगी।
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मेरठ-लखनऊ रेलमार्ग वाया हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई की अधिकतम सेक्शन स्पीड (दो स्टेशनों के बीच की दूरी) 110 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इस कारण भले ही वंदे भारत ट्रेन की डिजाइन 130 से 160 किलोमीटर प्रतिघंटा के लिहाज से हो, लेकिन स्पीड प्रतिबंध के कारण इसे धीमी गति से ही चलाया जाएगा।
हापुड़ में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार की दोपहर करीब 1.26 बजे हापुड़ पहुंची। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे पुलिस मुस्तैद रही। हापुड़ रेलवे स्टेशन से स्काउट्स एवं गाइड्स का एक दल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुआ। यह दल हापुड़ से मुरादाबाद तक सफर करेंगा।
मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के आरम्भ होने से नागरिकों ने हर्ष व्यक्त किया है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010