हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली के दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित उप कृषि मंडी में 17 दिसंबर को गांव बक्सर निवासी इंद्र सैनी की गिरकर हुई मौत के मामले में आढ़तियों ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है और परिजनों को 33000 रुपए का सहयोग किया है। सब्जी बेचने के दौरान इंद्र सैनी की मौत हो गई थी। गुरुवार की सुबह फल एवं सब्जी मंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष यामीन उर्फ पप्पू चौधरी ने मंडी के सभी आढ़तियों के सहयोग से एकत्र की गई 33000 की सहयोग राशि को मृतक की मां मीना देवी को सौंपा। इस दौरान मृतक की मां और पत्नी की आंखों में आंसू आ गए और उन्होंने आभार जताया।
हापुड़ से खरीदें रेडीमेट बाउंड्री व इंटरलॉकिंग टाइल्स: 9719800031