हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीनों विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी को चुनाव होंगे। ऐसे में बीएसएफ ने जनपद में डेरा डाल लिया है। बुधवार को हापुड़ की सड़कों पर बीएसएफ उतरी और फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान हापुड़ पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर, जिलाधिकारी अनुज सिंह, एसडीएम हापुड़ दिग्विजय सिंह, एएसपी सर्वेश मिश्र, सीओ एसएन वैभव पांडेय, हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह भी मौजूद रहे। हापुड़ की मेरठ रोड, मेरठ तिराहा, तहसील चौपला, बुलंदशहर रोड पर फ्लैच मार्च निकाला गया। बड़ी संख्या में इस दौरान बीएसएफ के जवान मौजूद रहे।
Donald’s: HAPPY HOUR OFFER शुरु, 9588856949
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2022/01/donald.jpeg)