हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के तहसील चौपला पर मंगलवार की रात करीब 10:00 बजे ट्रक की टक्कर लगने से एक पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। राहत की बात यह रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन लाखों रुपए का नुकसान हो गया जिसे देखकर पिकअप कार मालिक की आंख में आंसू आ गए।
हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के तहसील चौपला पर गाजियाबाद से आ रही एक पिकअप कार हापुड़ के पक्के बाग जा रही थी। गाड़ी में गरीब 8 से 10 लाख रुपए का किराना का माल भरा हुआ था। वहीं दूसरी ओर फ्रीगंज रोड से एक ट्रक बुलंदशहर रोड पर बाईपास की ओर जा रहा था। तहसील चौपले पर दोनों वाहन पहुंचे तो ट्रक ने पिकअप कार में टक्कर मार दी जिससे वह अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान चालक बाल-बाल बच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से पिक अप को साइड कराया और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।
बताया जा रहा है कि इस दौरान लाखों रुपए का नुकसान हो गया। आपको बता दें कि श्रीनगर में एक किराए के मकान में संजय सिंघल अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनकी पिकअप में किराने का माल भरा हुआ था जिसे दोयमी निवासी चालक पक्के बाग की ओर ले जा रहा था। वहीं तहसील चौपला पर खाद से भरा एक ट्रक फ्रीगंज रोड से आया जिसे मेहर चंद चला रहा था। दोनों की भिड़ंत होने से पिकअप सड़क पर पलट गई। मामले की सूचना मिलने पर संजय सिंघल और ट्रक मालिक गणेशपुरा निवासी रवि भी मौके पर पहुंच गए। पिकअप और उसमें लदा माल संजय सिंघल का था जिसे देखकर वह भावुक हो गए। लाखों के नुकसान को देखकर व्यापारी की आंख में आंसू आ गए। किसी तरह परिजनों ने, व्यापारियों ने संजय सिंघल को संभाला। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से पिकअप को साइड करा कर यातायात सुचारू कराया। हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
ORDER SANITARY PAD WITH FREE DISPOSAL BAG & DELIVERY: 9520080260