हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : सिखों के गुरु श्री गोविंद सिंह जी की जयंती के उपलक्ष्य में हापुड़ की रेलवे रोड पर स्थित गुरुद्वारे में गुरुवार को प्रकटोत्सव मनाया जहां श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सिक्खों के गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकट उत्सव के उपलक्ष्य में सिख समाज के लोग गुरुद्वारा पहुंचे व उत्सव में शामिल हुए। इस दौरान भक्तों ने सेवा भाव से लंगर तैयार किया जिसे सभी ने बढ़-चढ़कर ग्रहण किया और अपनी अटूट आस्था व्यक्ति।
प्रकटोत्सव की तैयारियां गुरुद्वारे में कुछ दिन पहले ही शुरू हो गई जहां गुरुवार को पहुंचे श्रद्धालुओं ने अपनी आस्था का परिचय दिया। निस्वार्थ भाव के साथ भक्तों ने लंगर का आयोजन किया जिसे श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर ग्रहण किया।