हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव ग्राम पिपलेड़ा में प्रधानी का चुनावी लड़ने वाली एक प्रत्याशी के देवर के साथ नौ लाख 60 हजार रुपए की ठगी का मामला सामना आया है। एक व्यक्ति ने मतगणना कराने के नाम पर लाखों रुपए ठग लिए। पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई है।
आपको बता दें मामला धौलाना थाना क्षेत्र के गांव पिपलेड़ा का है जहां गांव निवासी मोहसिन के साथ 9 लाख 60 हज़ार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित मोहसिन ने बताया कि उसकी भाभी ज़ीनत पत्नी यामीन ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ी थी। जिसमे ग्राम प्रधान प्रत्याशी ज़ीनत का आरोप है कि वोटों की काउंटिंग ठीक प्रकार से नहीं हुई थी जिस कारण वह 10 वोटों से चुनाव हार गई थी। इसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है।
पीड़ित मोहसिन का आरोप है कि गांव सरूरपुर निवासी एक व्यक्ति ने दोबारा मतगणना कराने के नाम पर उनसे 9 लाख 60 हज़ार रुपये की ठगी कर ली। वहीं पीड़ित ने आला अधिकारियों से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। अधिकारियों ने भी पीड़ित को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।
हापुड़ में खुल गया UP37 THE CAFE, 7300714249