हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के विभिन्न स्थानों पर मंगलवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा जिसका प्रभाव विजिबिलिटी पर पड़ा। इस दौरान वाहनों की रफ्तार थम गई और उन्हें दिन में भी लाइटों का इस्तेमाल करना पड़ा। हापुड़ के ततारपुर बाईपास की यह तस्वीरें हैं जहां सड़कों ने घने कोहरे की चादर ओढ़ ली है। मेरठ हापुड़ बाईपास पर कोहरे से विजिबिलिटी पर काफी ज्यादा प्रभाव पड़ा।
कोहरे में कोई अप्रिय घटना ना हो इसके चलते वाहनों की गति को नियंत्रण में रखकर चालकों ने वाहन की लाइट ऑन कर हाईवे पर उतारा और अन्य वाहनों से उचित दूरी बनाए रखी।
Raymond से खरीदें शादी के कपड़ें, 15% तक छूट, 8791513811
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2021/11/raymond-2-1024x134.jpeg)
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2021/11/raymond-add-1.jpeg)