प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घर बनाने वाले हापुड़ के निवासी राजेंद्र कुमार के मकान ने प्रदेश में पहले स्थान और देश के अंदर तीसरे स्थान को हासिल किया। हापुड़ के मौहल्ला आदर्श नगर के निवासी राजेंद्र कुमार की मौहल्ले में परचून की दुकान है जिनके घर में बारिश के दिनों में पानी आ जाता था। दो साल पहले प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी मिलने के बाद राजेंद्र ने इसके लिए आवेदन किया जिसके बाद तीन किश्तों में मिले ढाई लाख रुपए से उन्होंने अपना घर बनवाया। घर बनने से राजेंद्र और उनका परिवार बेहद खुश हैं।
आपको बता दें कि शुक्रवार को राजेंद्र और उनकी पत्नी मंजू देवी की प्रधानमंत्री से वीडियो कांफ्रेसिंग के ज़रिए बात होनी थी लेकिन समय के अभाव की वजह से बात न हो सकी। राजेंद्र ने कहा कि वो प्रधानमंत्री आवास योजना के बेहद आभारी हैं।