हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव बक्सर में एक बंद पड़े मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया। इस दौरान मकान में रखी 50 हजार की नकदी, लाखों की कीमत के जेवर चुरा कर चोर फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि गांव बक्सर निवासी विजेंद्री देवी अपने बच्चों के साथ गाजियाबाद में रहती है। कुछ दिनों से उसका मकान बंद पड़ा था। गुरुवार की सुबह मोहल्ले के लोगों ने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है तो इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान चोरों ने लाखों के सोने के जेवर और 50 हजार रुपए नकद चुरा लिए। पीड़ित ने मामले में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
अब घर बैठे कराएं इंश्योरेंस: 9756129288
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2021/12/Insurance.jpeg)