हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के नवागंतुक पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कार्यभार संभालने के बाद मीडिया से कहा कि अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजना उनकी प्राथमिकता है। शासन की गाइडलाइंस का पालन करते हुए कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। विभिन्न बिंदुओं पर मीडिया से बात करते हुए अभिषेक वर्मा ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है।
आपको बता दें कि शासन ने शुक्रवार को गौतम बुद्धनगर कमिश्नरेट के डीसीपी अभिषेक वर्मा का स्थानांतरण हापुड़ के पुलिस अधीक्षक पद पर कर दिया जिसके पश्चात शनिवार को अभिषेक वर्मा ने पुलिस अधीक्षक पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया और अधिकारियों के साथ एक बैठक की। मीडिया से बात करते हुए हापुड़ के नए एसपी ने क्या कहा आइए आपको सुनाते हैं।