हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ के बछलौता अंडरपास के पास करीब 10 फीट गहरा और इतना ही चौड़ा गड्ढा खोदा गया था जो हादसों को आमंत्रण दे रहा है। इस गड्ढे को खुदे हुए 4 से 5 महीने हो चुके हैं लेकिन अभी तक इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। ना तो किसी अधिकारी ने इस खुले हुए गड्ढे का संज्ञान लिया और ना ही ठेकेदार ने इसके चारों ओर रिफ्लेक्ट या संकेतक लगाए हैं जिससे लगातार हादसे हो रहे हैं। कोहरे के कारण कई चोटिल भी हो चुके हैं। ग्रामीण लगातार ठेकेदार का ध्यान इस ओर खींच रहे हैं लेकिन उसके कान पर जूं तक नहीं रेंग रही।
बता दें कि बीबीनगर मार्ग पर बछलौता अंडरपास के पास की यह तस्वीर है जहां पिछले चार-पांच महीने से यही तस्वीर बनी हुई है। गड्ढे को क्यों खुदा इसका कारण भी स्पष्ट नहीं है। वहीं गड्ढे को खोदकर छोड़ दिया गया है जिसके आसपास किसी तरह का संकेतक या बोर्ड नहीं लगाया गया जिसकी वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं। बताते चलें कि यह गड्ढा बाईपास की सर्विस रोड से भी सटा हुआ है जिस कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती हैं।