दुकानदार के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की फ्रीगंज रोड पर स्थित अंबेडकर परिसर में दुकान पर बैठे दुकानदार पर एक व्यक्ति द्वारा रोड से हमला करने का मामला सामने आया है। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने न्याय की मांग की है।
हापुड़ के जवाहरगंज निवासी सागर सैनी ने बताया कि उनकी अंबेडकर परिसर में एक दुकान है। मामला तीन अगस्त का है जब किसी बात को लेकर एक व्यक्ति दुकान में घुसा और रोड से सागर सैनी पर हमला किया। इस दौरान दुकानदार के हाथ में रोड काफ़ी तेज लगी। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने न्याय की मांग की है।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586