हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के गांव जरोठी और गांव ततारपुर प्राथमिक विद्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें छात्र स्कूल परिसर में झाड़ू लगाते हुए नजर आ रहे हैं। बच्चों के हाथों में किताबों की जगह झाड़ू देख विभाग की किरकिरी हो रही है। मामले में जब बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने कहा वायरल वीडियो को देख कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि मामला मंगलवार की सुबह का है जब प्राथमिक विद्यालय ततारपुर तथा प्राथमिक विद्यालय जरोठी में छात्र स्कूलों में झाड़ू लगाते हुए नजर आए। स्कूल परिसर, कक्षाओं में छात्रों द्वारा झाड़ू लगाने पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता का कहना है कि मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।