हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): धौलाना के मसूरी गुलावठी मार्ग पर गांव सपनावत के जंगल में मंगलवार की सुबह खेतों में मिली अज्ञात महिला की लाश के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है जिसके अनुसार महिला के सिर पर भारी वस्तु से हमला किया गया था। सर में चोट लगने से अत्यधिक मात्रा में खून बहने से महिला की मौत हुई थी। आरोपियों ने शव की शिनाख्त न हो सके इसके लिए चेहरे पर जलन सील पदार्थ डाल दिया था।
आपको बता दें कि गांव सपनावत के जंगल में मंगलवार की सुबह किसान राकेश सिंह के खेतों में अज्ञात महिला का शव मिला था। शव एक बोरे में बंद था जो कि चारों ओर से फटा फटा था। शव को जानवरों ने नोच रखा था। जब राकेश सिंह अपने खेतों पर पहुंचे तो शव देखकर दंग रह गए। मामले की जानकारी उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। महिला की मौत का कारण सिर पर चोट लगने से अत्यधिक मात्रा में खून बहने से हुई है। फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त में जुट गई है।
जीपीएस ट्रैकर ने चोरी होने से बचाई कार
