नववर्ष पर गुम हुए मोबाइल पाकर पीड़ितों के चेहरे खिले
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ पुलिस ने नववर्ष-2023 के प्रथम दिन लोगों को एक तोहफा दिया जिनके मोबाइल फोन गुम हो गए थे। यह तोहफा था गुम मोबाइल फोन को बरामद कर फोन पीड़ित को लौटाना। रविवार को 16 पीड़ितों को मोबाइल फोन सौंपे गए जिस पर पीड़िता ने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया है।
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि पुलिस को मोबाइल फोनों के गुम होने की सूचनाओं पर फोन बरामदगी हेतु जनपदकी सर्विसलांस टीम को लगाया गया। सर्विसलांस टीम ने अभियान चलाकर विभिन्न स्थानों से करीब पांच लाख रुपए मूल्य के 16 मोबाइल फोन बरामद किए है। सभी बरामद मोबाइल फोन पीडितों को बुलाकर सौंप दिए गए। वहीं खोया हुआ मोबाइल पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे खिल उठे जिन्होंने पुलिस का आभार व्यक्त किया।
बता दें कि हापुड़ सर्किल क्षेत्र में शोएब समेत 16 लोगों के मोबाइल गुम हो गए थे जिन्हें बरामद कर हापुड़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने रविवार को यह फोन उनके मालिकों को सौंप दिए जिन्होंने पुलिस का आभार जताया।