हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की ऊर्जा निगम की विजिलेंस विभाग की टीम बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने को तैयार है। लखनऊ से प्राप्त हुए निर्देशों के अनुसार विजिलेंस विभाग की टीम ने अब बिजली चोरों के खिलाफ शिकंजा कसने के लिए तैयारी कर ली है। सूत्रों का कहना है कि बुलंदशहर रोड, रामपुर रोड, दिल्ली रोड आदि क्षेत्रों में हाई लाइन लॉस की शिकायत मिल रही है। ऐसे में स्थानीय जूनियर इंजीनियर ऊर्जा निगम के साथ टीम कार्रवाई को तैयार है जो लगातार क्षेत्र में अभियान चलाकर बिजली चोरों, बकाएदारों पर कार्रवाई कर रही है। विजिलेंस विभाग के एई एससी यादव ने बताया कि बुधवार को टीम ने रामपुर रोड का निरीक्षण किया और बिजली चोरी रोकने की दिशा में आवश्यक कदम उठाए।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264