ग्राम प्रधानों ने एमएलसी को समस्याएं गिनाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष विजय शर्मा के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों का एक प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज से मिला और उन्होंने अपने-अपने गांव की समस्याओं से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल में ग्राम प्रधान सुभाष चंद उबारपुर, विरेंद्र सिंह पूठा हुसैनपुर, लोकेश कुमार अमीरपुर नंगौला, हरेंद्र सिंह मोरपुर, विक्रमपाल शाहब्बुद्दीन नगर, आनंद प्रकाश गिरधरपुर तुमरैल, मदनपाल मिर्जापुर, सत्यपाल सिंह इम्टौरी, शिवकुमार मुरादपुर निजामसर, रोहित खड़खड़ी, विपिन ददायरा, महेश चंद सिमरौली, सोहनवीर असरा, सोहनपाल सिंह निजामपुर, रतनपाल प्रधान दादरी आदि शामिल थे। एमएलसी ने ग्राम प्रधानों को समस्याओं के हल का आश्वासन दिया है।
हापुड़: अब खरीदें रिलायंस Independence आटा, मैदा, सूजी आदि: 7500350063