शिव परिवार की मूर्ति खंडित होने पर ग्रामीणों में नाराजगी, पुलिस जांच में जुटी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव बिहुनी में स्थित शिव मंदिर में सोमवार की सुबह श्रद्धालु जब मंदिर पहुंचे तो शिव परिवार की मूर्ति खंडित देख उनके होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। घटना से ग्रामीणों में नाराजगी है जिन्होंने पुलिस से मामले में जांच की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
गांव बिहुनी में शिव मंदिर में सोमवार की सुबह श्रद्धालु भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे। मंदिर में भगवान की प्रतिमा खंडित देख उनके होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने अन्य ग्रामीणों को सूचित किया। ग्रामीण इकट्ठा हुए और उन्होंने पुलिस के मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराया और मामले की जांच में जुट गई।
S.S.V. (PG) COLLEGE, HAPUR || ADMISSION OPEN 2024-25: 9557707327
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586