विनोद वर्मा स्वर्णकार समाज के प्रधान निर्वाचित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के प्रधान पद हेतु चुनाव में विनोद वर्मा ने अपने प्रतिद्वद्धी विजय वर्मा को 185 मतों से पराजित कर दिया। संस्था के प्रधान पद पर विनोद वर्मा को निर्वाचित घोषति किया गया है। इस चुनाव में 548 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया। विनोद वर्मा को 366 वोट, विजय वर्मा को 181 वोट मिले जबकि एक मत रद्द हुआ।
वीर जी मलाई चाप वाले लेकर आए हैं: नॉनवेज का स्वाद अब वेज में: 8266888248
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132