हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरा माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत बुधवार को वार्ड नंबर-4 में कार्यक्रम की संयोजिका अलका निम के आवास पर वार्ड की सफल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर पालिका परिषद हापुड़ की भूतपूर्व अध्यक्ष मालती भारती ने बताया कि सभी वार्डों की बैठक संपन्न हो चुकी है। अभियान को लेकर गुरुवार से समीक्षा बैठक होगी। 8 से 13 सितंबर तक घर-घर कलश ले जाकर हर घर से चावल लिए जाएंगे। साथ ही सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। बैठक में अलका निम ने बताया कि लोगों के बीच जाकर जनहित में चलाई जा रही सरकार की योजना के बारे में क्षेत्रवासियों को बताया जाएगा। इस दौरान सह संयोजक मनोज जयंत, लोकेश कुमार, मुंशी लाल जयंत, मुनेश त्यागी, सुधीर त्यागी के सहयोग से वार्ड की सफल बैठक का आयोजन किया गया।