कोर्ट में हाजिर न होने पर वारंट
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वारन्टी व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस ने दो वारन्टियों को गिरफ्तार कर लिया।ये वारंटी तारीख पर न्यायालय में हाजिर नही हो रहे थे।पुलिस ने बताया कि आरोपी मौहल्ला जसरूप नगर का अमित व ग्राम असौडा का नरेश कुमार है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065