अदालत में हाजिर न होने पर वारंट जारी ,पुलिस ने पकड़ा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): पुलिस ने दो वारंटियों को धर दबोचा।वारंटी कपिल निवासी कोटला को थाना हापुड देहात पुलिस ने तथा छिजारसी के अनुज को पिलखुआ पुलिस ने धर दबोचा।
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वारन्टी व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ देहात व पिलखुवा पुलिस ने कुल दो वारन्टियों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने दोनो को जेल भेज दिया है।
हापुड़ में चखें अमृतसरी छोले व चूर-चूर नाम के साथ और भी बहुत कुछ: 9756665683