वारंटियों की धर पकड़ ने पकड़ी रफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में वारंटियों की धर पकड़ रफ्तार पकड़ती जा रही है। विभिन्न थानों की पुलिस ने दस वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार थाना हापुड़ देहात पुलिस ने सोटावली के सुमित, मुरादपुर निजामसर के अतरपाल, बाबूगढ़ पुलिस ने गांव नूरपुर के प्रशांत राव व गोहरा आलमगीर पुर के संजय, धौलाना पुलिस ने गाजियाबाद के गांव जोया के सोनू उर्फ सुशील, थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने गांव डहरा रामपुर के पुष्पेंद्र, रझैटी के इंतजार, गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने आदर्श नगर के चांद मौहम्मद व अहाताबस्तीराम के विशाल तथा थाना पिलखुवा पुलिस ने गांव गालंद के बल्ले उर्फ मूलचंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ये वारंटी अदालत में तारीख पर हाजिर नहीं हो रहे थे।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586